बुन्देलखण्ड के छात्र छात्राओ को उच्च शिक्षा के लिए भटकना न पड़े इसके लिए KCNIT का प्रयाश सचमुच सराहनीय है| यहाँ से पड़े हुए युवा निश्चित ही बुन्देलखण्ड को सम्रद्ध व खुशहाल बनायेंगे| KCNIT के इस प्रयास में हमारा सहयोग हमेशा रहेगा |

डॉ. रामशंकर कठेरिया, मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय

बुन्देलखण्ड हमेशा से ही पूरे देश में शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी रहा है | यहाँ के लोग बुद्धिमान है | KCNIT उत्तर प्रदेश का एक अच्छा कॉलेज है और में चाहता हूँ कि बुन्देलखण्ड के बच्चे यहाँ शिक्षा ग्रहण करे | इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी का भविष्य बहुत ही उज्जवल है| श्री अरुण निगम के इस प्रयास में UPTU
हमेशा साथ है|

डॉ. आर. के. खण्डाल (पूर्व कुलपति), उत्तर प्रदेश प्राविधिक विश्वविद्यालय, लखनऊ (UPTU)

यह देखकर गौरवान्वित हो रहा हूँ कि बुन्देखण्ड क्षेत्र में ऐसे उच्चस्तर का तकनीकि संस्थान पिछले 14 वर्षो से छात्रों को तकनीकि शिक्षा प्रदान कर रहा है आज मैं यह वादा करता हूँ कि यहॉं के छात्रों के स्तर को सुधारने के लिये मैं हर सम्भव प्रयास करूंगा!

प्रो. विनय पाठक , Vice Chancellor, APJAKTU, Lucknow

इस क्षेत्र में क्रषि का विकास तभी सम्भव जब हम सभी नवीन तकनीकि का संगम अनुभव के साथ करेगें।

डॉ.सुन्दरलाल गोस्वामी, कुलपति, एग्रीकल्चर यूनीर्विसटी

युवाओ को नौकरी के पीछे भागना नहीं चाहिये वरन उद्यमी बन कर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने चाहिये।

अभिषेक सिंह, नेशनल कमेटी मेम्बर चीफ स्टृटजिक एडवाइजर इण्टरप्रिनोर्य एसोसिएसन ऑफ इण्डिया